Blog Detail

शिव भगवान की सावन सोमवार में क्यों होती है विशेष आराधना, जानें महत्व और पूजा विधि

सावन सोमवार विशेष रूप से देवों के देव महादेव के लिए समर्पित होता है. इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भगवान भोलेनाथ का सच्चे मन से पूजन पाठ करता है और मनोकामना मांगता है तो उसकी मनोकामना सावन माह में अवश्य पूरी होती है.

52 में से 4 सोमवार का होता है विशेष महत्व

"इस साल 2025 में लगभग 52 सोमवार पड़ रहे हैं, जिसमें से 4 सोमवार सावन के होते हैं, जिनका विशेष महत्व होता है. इन चारों सोमवार में भगवान शिव और पार्वती की आराधना की जाती है. सावन सोमवार की कथा का वर्णन शिव पुराण में विस्तृत रूप से देखने को मिलता है. जिसमें सावन के महीने में सोमवार के व्रत के महत्व को विस्तृत रूप से बताया गया है.

कहा जाता है कि माता पार्वती ने देवों के देव महादेव को पति रूप में पाने के लिए सावन के महीने में कठोर तपस्या की थी और सोमवार का व्रत रखा था. जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें दर्शन देकर वरदान स्वरूप अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था.

Tags
Share